REWARI: बावल गोदाम में लगी भयंकर आग, छह धंटे में आग पर पाया काबू

bawal fire

Best24News. बाबल: रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल में शुक्रवार देर रात को गोदाम में भयंकर  (Fire at Bawal) आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में करीब 4 से 5 लाख का नुकसान हो गया है।RWA Sector 4 Dharuhera की बैठक स्थगितfire 1

फायर बिग्रेड के अनुसार बावल की नई सब्जी मंडी के राजेश कुमार ने डिस्पोजल आईटम गोदाम खोला हुआ है। रात को उसके गोदाम में अचानक आग लग गई। आस पास के लोगो ने गोदाम से आग का धुआं निकलता हुआ देख इसकी सूचना राजेश को दी। सूचना के बाद राजेश ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया।हरियाणा में जजपा भाजपा गठबंधन को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जबाव

तेज भडकी आग: बताया जा रहा है गोदाम में प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग तेजी फैल गई। आग की सूचना के बाद पहले फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन बाद में पांच गाडियां ओर बुलाई गई। करीब पांच छह धंटे मशक्कत के बाद गोदाम की आग पर काबू पाया गया ।