खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए रेवाडी व नारनोल से चलाई ट्रेन, जानिए समय सारिणी व ठहराव

KHATU MANDIR

रेवाड़ी: राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम जी में जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। बढती भीड व श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

जानिए समय सारिणी व ठहराव स्टेशन
1. गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल ट्रेन 6, 13, 20, 25, 26 और 27 जनवरी को (6 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी।

SHYAM TRAIN
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 25, 26, 27 जनवरी को (6 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।सावधान! फुलेरा–रेवाड़ी–मदार ट्रेन रद्द रहेगी आज

जानिए कहां होगा ठहराव: यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 6, 7, 13, 14, 20, 21, 25, 26, 27, 28 जनवरी को (10 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 6, 7, 13, 14, 20, 21, 25, 26, 27, 28 जनवरी को (10 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।राम मंदिर के उद्धाटन से पहले बदला अयोध्या स्टेशन का नाम, जानिए अब क्या होगा नया नाम

यहां होगा ठहराव: यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठ