भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव सिंघानी में हुए अन्नदाता सम्मेलन में मंगलवार को पहुंचे! सम्मेलन में उमडी भीड वे गदगद होग गए। उन्होंने इस मौके पर 112 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित की। उन्होंने कहा कि लोहारु हलके के लिए करीब 3500 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें से करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लग चुके हैं।
चौ. चरण सिंह भी संत कबीर के अनुयायी थे और किसान हितैषी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा वर्तमान राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसान व कृषि हमारी नीतियों के सदैव केंद्रीय बिंदु रहे हैं।
3500 करोड़ रुपए हो चुकी है घोषणाए
महासम्मेलन में उमड़ी हजारों-हजारों की भीड़ देख मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि लोहारु हलके के लिए करीब 3500 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें से करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लग चुके हैं। जिला भिवानी की बात की जाए तो पिछले नौ साल में 13 हजार 800 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है।
मंत्री ने रखी थी ये मांग
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवा घंटे में लोहारू से दिल्ली नई सडक, लोहारू, सिवानी और बहल में बाईपास तथा 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की मांग रखी।Haryana: एक माह में 301 करोड़ की शराब गटक गए शौकीन, जानिए शहर का नाम
संसद में जिस प्रकार साहित्यकारों, फिल्मकारों को अलग से नामांकित किया जाता है, उसी प्रकार किसान हितैषी दो-तीन नेताओं को भी नामांकित किया जाना चाहिए। इसके अलावा नायक समाज को अनुसूचति समाज में शामिल करने, भारत रत्न की तर्ज पर किसान रत्न अवार्ड शुरू करवाने की मांग रखी।
कृषि मंत्री की मांगों पर मुख्यमंत्री भरोसा दिया जरूरी विचार विमर्श के बाद उनकी मांगों को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा किसानों पर राजनीति करने वालों से सावधान रहें।
















