दिल्ली: दिल्ली स्थित इजरायली एम्बेसी में मंगलवार को तेज धमाका हुआ। धमाके की खबर अफरा त्फरी मच गई। फिलहाल, दिल्ली पुलिस सर्च ऑपरेशन में लगी है, पर अब तक कुछ मिला नहीं है। हालांकि, मौके पर जांच जारी है। सूचना पाकर स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।Haryana: एक माह में 301 करोड़ की शराब गटक गए शौकीन, जानिए शहर का नाम
पता चला है कि यह धमाका इजरायली दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुआ है। वहां से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को कॉल कर धमाके की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।रेवाड़ी में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ने कूचला, अलवर में छाया मातम
धमाके की जगह के पास केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के सिक्योरिटी गार्ड ने दावा किया है कि उसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है। गार्ड ने “धमाके की आवाज सुनी थी और धुआं उठता भी देखा है। धमाके की आवाज इजरायल एम्बेसी तक पहुंची.”
















