Haryana: 2026 मिशन परिसीमन के चलते Mewat में बैठक आयोजित

tawadu

हरियाणा: हरियाणा में 2026 मिशन परिसीमन को लेकर राजपूत सभा की ओर से पूरे प्रदेश में अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियाान के चलते रेवाडी राजूपत सभा के प्रतिनिधि तावूड पहुंचे। तावडू में ठेकेदार रामबीर सिंह तंवर के सुभाष मार्किट स्तिथ निवास स्थान पर मिशन परिसीमन 2026 की सर्वे समाज की बैठक हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजन हुआ।Rewari: अक्षत कलश का हवन यज्ञ कर किया पूजन

रमेश गर्ग,रामपाल यादव, बलबीर जैन, प्रोफेसर मोहिंदर सिंह, राजीव छोकर , राजकुमार मित्तल,ठेकेदार आर एस रोहिल्ला, मिशन संयोजक मित्र पाल सिंह एसीपी , के पी सिंह चौहान एडवोकेट, सरपंच जय सिंह तंवर, बाबूदान सिंह कार्यकारी अभियंता,धर्मबीर चौहान आदि महा महानुभावों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तावडू को फिर से नए सिरे से बोहड़ा कलां तक के एरिया को मिलाकर विधानसभा क्षेत्र बनाने, प्रस्तावित नए जिला मानेसर में शामिल करने और विधानसभा लोकसभा सीटों का आरक्षण रोटेशन से करवाने के लिए सभा की मुहिम का समर्थन किया।