धारूहेड़ा: राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह रैन बसेरा खोलना आरंभ कर दिया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रेडक्रॉस भवन और सामान्य बस स्टैंड परिसर में रैन बसेरे खोले गए है। वहीं नगरपालिका की ओर से सोहना रोड पर धारूहेड़ा में रानी संतोष देवी धर्मशाला में रेन बसेरा खोला गया है।गुस्साए लोगों ने कोसली रेलवे ट्रेक किया जाम, 9 साल से थर्मल प्लाट से छोड़ा जा रहा कैमिकल युक्त पानी
रात के समय लोगों, विशेषकर राहगीरों को ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारना नहीं पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले में जगह-जगह रैन बसेरे खोले हैं। उपायुक्त के आदेशों अनुसार 15 दिसंबर स पहले रैन बसेरा खोले जा रहे है। धारूहेड़ा में एक जगह रैन बसेरा खोला गया है, वही जल्द ही एक जगह ओर खोला जाएगा।DSP ने ट्रांसपोर्टर्स ली बैठक, सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
………
यहां के सोहना रोड पर रानी संतोष देवी धर्मशाला में रेन बसेरा बनया गया है। शाम पांच बजे से सुबह नौ बजे तक ठहरने की व्यवस्था की गई है। धूमपान, नशा कर आने वाले मुसाफिरों को रैन बसेरे में ठहरने नहीं दिया जाएगा।
सत्यप्रकाश, एमई नपा धारूहेड़ा