DSP ने ट्रांसपोर्टर्स ली बैठक, सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

BW2212DH02

धारूहेड़ा: सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव व बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएसपी संजीव बल्हारा ने बृहस्पतिवार को ट्रांसपोर्टर्स व भारी वाहन चालको के साथ की बैठक। बैठक में धारूहेड़ा टीएपी इंचार्ज एएसआई दलीप सिंह, भारत बेन्ज धारूहेड़ा के संचालक गिरिराज धिंगडा,एचआर हैड प्रेमजीत, धारूहेड़ा के ट्रांसपोर्टर्स व भारी वाहन चालक मौजूद रहे।महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस रेवाड़ी में 25 को

डीएसपी ने कहा की ट्रांसपोर्टर्स अपने भारी वाहनों को निर्धारित स्थान पर खडा करे व रोड के आस पास वाहनों का जमावड़ा न लगाए। वाहन को निर्धारित गति में चलाए तथा बेवजह ओवरटेक ना करे, वाहन चलाते समय चालक मोबाइल का प्रयोग न करें,

धुंध में वाहन चलते समय फोग लाईट का प्रयोग करे, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाए, वाहन को सडक पर बिना कारण पार्क ना करे, कोहरे के समय पार्किग लाईट का प्रयोग करे, वाहन के आगे व पीछे रिफ्लेक्टर लगाए। कोरोना के नए वेरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग की उडी नीद, प्रशासन अलर्ट

कोहरे के समय वाहन चलाते समय उचित दूरी बनाए रखे। हाईवे व स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों को बाईं लेन में ही चलाने, यातायात के नियमों का पालन कर बढ़ते सड़क हादसों से स्वयं तथा औरों को सुरक्षित रखने में पुलिस का सहयोग करे। खतरनाक तरीके से तथा तेज गति से वाहन न चलाएं। यातायात के नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।