जीके प्रतियोगिता में RDS पब्लिक स्कूल बना प्रदेश टॉपर

RDS

रेवाडी: जिला “बाल कल्याण परिषद” बाल भवन रेवाड़ी के अंदर जोनल विजेता के बीच में राज्य स्तरीय जीके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आर.डी.एस पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा के बच्चों ने हरियाणा राज्य में धूम मचाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।REWARI: NH 48 पर लोगों की जिंदगियां छीन रहा शार्टकट, 42 KM के सफर में 150 अवैध कट

कक्षा 10 के विद्यार्थी अरूज पुत्र श्री नरेश कुमार एवं कक्षा 9 के विजेता ईक्षित पुत्री श्री नरेश कुमार इन दोनों बच्चों ने पूरे हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल आर.डी.एस पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा को एवं अपने माता-पिता एवं सभी शिक्षकों का नाम रोशन करते हुए सभी को गर्व से अभिभूत कराया। उसके साथ-साथ बाल भवन के विजेता रहे।

RDS 2
आर.डी.एस. पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा के सभी छात्र लगभग 150 से अधिक बच्चों ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीता एवं इसमें पिछले साल से लगभग दुगने बच्चों ने पुरस्कार को जीता। विजेता बच्चों को ढोल नगाड़े के साथ लाया गया एवं उनका माला अर्पण के द्वारा एवं तिलक लगा करके स्वागत किया गया सभी बच्चों को ढोल के साथ स्कूल तक लाया गया स्कूल में एक जश्न का सा माहौल बन गया।Bhiwadi: फिर जलमग्न हुआ सोहना पलवल हाईवे, भिवाडी प्रशासन ने साधी चुप्पी

उसमें सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इस उत्सव में अपनी भागीदारी दी एवं भव्य स्वागत के द्वारा इन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूपरेखा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए पूरे राज्य के विजेता अरूज एवं ईक्षित को विशेष तौर पर बधाई दी एवं विद्यालय के अध्यक्ष अमित कुमार ने सभी बच्चों को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए सभी बच्चों को सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को आसमान की ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया।