धारूहेडा भिवाडी मार्ग पर अलवर बाइपास पर हालत बदहाल, नहीं थम रहा कंपनियो का पानी
Bhiwadi : बाइपास पर बीते तीन महीने से भरे गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है एक बार फिर अलवर बाइपास पर बड़ी मात्रा में पानी भर चुका है। दुपहिया वाहन और सवारी टेंपो को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
धारूहेड़ा से भगत सिंह कॉलोनी भिवाड़ी की तरफ आने वाले हाईवे पर पहले ही भिवाड़ी प्रशासन ने मिट्टी की ऊंची दीवार लगाकर पानी को ब्लॉक कर दिया है। हाईवे पर लगाया गया रैंप से लेकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के साथ-साथ बीड़ा ऑफिस के सामने तक भर चुका है।
हाल ही विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले गत 24 नवम्बर को तिजारा विधायक महंत बालकनाथ ने रेवाड़ी जिला प्रशासन से बात कर बन्द नाले को खुलवाया था। जिससे बायपास पर भरा हुआ गन्दा पानी धारूहेड़ा की तरफ बह गया औऱ सड़क साफ दिखाई देने लगी थी। लेकिन कंपनियो से आ रहा लगातार पानी भिवाड़ी बाइपास एक बार फिर से लबालब हो चुका है।
जलभराव से आमजन परेशान
भिवाड़ी में संचालित उद्योगों द्वारा बारिश की आड़ में छोड़ा जाने वाला दूषित काला पानी भिवाड़ी के लिए नासूर बन चुका है। जिम्मेदार अफसर समय समय पर जल्द समाधान का दावा कर रहे हैं। करीब 3 महीने से समस्या ज्यादा गंभीर हो गई है।
पानी भरने के कारण सड़क भी टूट चुकी है जिससे वाहन भी हिचकोले लेकर निकल रहे है। सड़क पर चलने वाले कई वाहन तो गिरकर क्षतिग्रस्त भी हो चुके है
हालात ऐसे है कि गत तीन महीने से पूर्व की राजस्थान सरकार, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व तिजारा विधायक , नगर परिषद भिवाडी के अफसर, बीड़ा के अफसर केवल तमाशबीन ही बने रहे लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाए है।Bhiwadi