UNI PRODUCT कंपनी के निकाले हुए कर्मचारी गृह मंत्री से मिले, जानिए मंत्री ने क्या दिया जबाब ?
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्राडेक्ट कंपनी के निकाले गए 21 कर्मचारी अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज से मिले। विज की ओर से आश्वसन मिला है उनको इसी माह डयूटी पर चढवा दिया जाएगा। कर्मचारियोंं ने कहा अगर सुनवाई नही हुई तो 20 दिसंबर के बाद सीएम से मिलेगे।Haryana: एनएच-11 से जुडेगा Rewari AIIMS , 251 करोड़ की लागत से बनेगा इस रोड पर ROB: CM
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्रोडक्ट कंपनी से करीब 42 दिन पहले 21 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। निकाले गए कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राजेश शर्मा ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में कुछ 25 से 30 साल से नौकरी कर रहे है। दो कर्मचारियों की बेटी की शादियां है, ऐसे में उनका घर कैेसे चलेगा।
राजेश शर्मा ने ये भी बताया कि जब मैनेजमेंट से बात की तो बताया गया कि इनके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट नहीं है, जबकि ये नियम पहले नहीं था। इस प्रकार कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर बेरोजगार करना कतई उचित नहीं है।Haryana: एनएच-11 से जुडेगा Rewari AIIMS , 251 करोड़ की लागत से बनेगा इस रोड पर ROB: CM
तीस साल पहले वे कंपनी की ओर से कम योग्यता के चलते ही भर्ती किए थे। जब अब उनकों निकालकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
सीएम-डिप्टी सीएम से मिलेंगे। निकाले गए कर्मचारी गृहमंत्री अनिल विज से मिले तथा उनको नौकरी पर लेने की गुहार लगाई है।
क्या कहते है श्रम अधिकारी: कंपनी में कर्मचारियोंं का पिछले माह समझोता हुआ था। प्रबंधन का कहना है 19 कर्मचारियों को डोकोमेंट गलत मिले है। इसी लिए इनको सस्पेंड कर दिया है। अब इनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ आगे कहा जाएगा।
जगराम, निरीक्षक, श्रमविभाग रेवाड़ी