रेवाड़ी की छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर लहराया परचम
रेवाड़ी: एक बार फिर गावं के स्कूल की छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर परचम लहराया है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समूह नृत्य में कैनालवेली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।हीरो धारूहेड़ा प्लांट में वेतन समझौता, 3 साल के लिए 22,512 रु. की वेतन वृद्धि
प्रधानाचार्या रेखा यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार समूहों में जिला स्तर पर बाल भवन रेवाड़ी में आयोजित की गई थी। स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तर पर तीन समूह में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। जोनल स्तर की प्रतियोगिता बाल भवन गुड़गांव में आयोजित की गई, जहां भी छात्राओं ने दो समूहों मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।हीरो धारूहेड़ा प्लांट में वेतन समझौता, 3 साल के लिए 22,512 रु. की वेतन वृद्धि
स्कूल चेयरपर्सन कौशल्या यादव व निदेशक सुरेन यादव ने सभी छात्राओं, उनके अध्यापक सागर सैनी व प्रशांत मेहंदीरता को सम्मानित किया और सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
बता दे कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता 13 दिसंबर को बाल भवन रेवाड़ी में आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।