Haryana Pension Scheme: हरियाणा में कुंवारे ओर विधुरों की हुई मौज, अब घर बैठे मिलेगी इतनी पेंशन

PENSION
मनोहर सरकार को अविवाहित व विदुरों को पेंशन तोहफा रेवाड़ी: अंत्योदय योजनाओं के चलते जिले के एक दिसंबर से रेवाडी से 497 अविवाहितों तथा 82 विदुरों की पेंशन जारी कीगई, वहीं पूरे प्रदेश में विदुर 12882 तथा अविवाहित 2026 को पेंशन दी गई है। देश के इस तरह की पेंशन देने वाला यह पहला प्रदेश हैाParbhat Sweets Rewari: 49 साल से लोगों की बनी हुई है पहली पसंद, जानिए क्या है ऐसा खास पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय योजनाओं में गरीबों की एक ओर योजना शुरू की है । CM HARYANA तीन लाख रूपए की सालाना आमदनी तथा 40 से 60 वर्ष वाले विदुरों को 2750 रूपए मासिक तथा एक लाख अस्सी हजार की आमदनी वाले 45 से 60 वर्ष वाले अविवाहित व्यक्तियों को भी 2750 रूपए मासिक पेंशन देनी शुरु कर दी है जो एक दिसंबर से लागू हो गई।Parbhat Sweets Rewari: 49 साल से लोगों की बनी हुई है पहली पसंद, जानिए क्या है ऐसा खास मुख्यमंत्री  मनोहर लाल जी ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बताया है पीपीपी के आधार से अभी यह योजना लगभग 12882 विदुर तथा 2026 अविवाहित व्यक्तियों को लाभान्वित करेगी लेकीन अनुमान के अनुसार यह संख्या चालीस हजार तक भी जा सकती है, इसके लिए अभी चिंहित किए हुए व्यक्तियों को फॉर्म ऑनलाइन करने की जरूरत नही है अगले महीने से इस योजना से वंचित पात्र लोग ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे। रेवाड़ी जिले में पीपीपी के आधार से यह संख्या अविवाहितों की लगभग 497 तथा विदुरों की संख्या लगभग 82 है जिनको पेंशन मिलनी शुरू हो गई किसी कारण वंचित पात्र लोग अगले महीने से ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरु कर सकेंगे।
DR STAISH KHOLA BJPमुख्यमंत्री जी हर साल अनेकों नई योजनाएं शुरु करते है जो गरीबों को लाभ देती है उनका लक्ष्य है कि अंत्योदय की योजनाओं से गरीब परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठकर सामाजिक सम्मान के साथ अच्छे तरीके से अपना जीवन यापन कर सकता है। पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला