रेवाड़ी: इंटेलिजेंस कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप कुमार चैहल, एवीसएम ने 1962 युद्ध में शहीद हुए कोसली गांव के नायक मेहताब सिंह की 85 वर्षीय वीर नारी श्रीमती रामगिरी को रेवाड़ी स्थित उनके निवास पर सम्मानित किया गयाDharuhera: ट्राफिक सिंगनल के तोडे नियम, आन लाईन भेजे चालान
सूबेदार मेजर धर्म पाल सिंह ने जनरल साहब की ओर से साइटेशन शील्ड, मेडल,चांदी का मोमेंटो,गर्म शाल,वस्त्र,फ्लैग और स्पेशल गिफ्ट पैकेज देकर वीर नारी को सम्मानित किया। जनरल चैहल ने मोबाइल से वीर नारी की कुशलता बारे बात की और उन्हें भविष्य में कोर की तरफ से हर प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया।
रेजांगला शौर्य समिति की तरफ से भी महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने वीर नारी को शाल ओढ़ा कर तथा सूबेदार मेजर साहब को रेजांगला शौर्य गाथा का साहित्य भेंट किया।Sukhdev Singh Gogamedi Murder: विरासत का मालिक कौन, तीन महिलाओं ने किया दावा ?
इस अवसर पर कप्तान चंदगी राम यादव, सूबे मेजर अशोक कुमार,नायक प्रमोद,नायक सतीश,नायब सूबेदार अमन,सूबेदार जितेंद्र सिंह,शिव कुमार यादव आदि भी उपस्थित रहे।
















