रेवाड़ी सेक्टर चार की स्ट्रीट लाईटें ठप, जानिए क्यों ?

REWARI NEWS

रेवाड़ी: जब से एचएसवीपी की ओर से सेक्टरों को नपा के अधीन किया है। उसी दिन से विकास कार्य अधर में लटके हुए है। सेक्टर चार मे टूटे रोड, बदहाल पार्क तो पहले ही समस्या थे, वही अब स्ट्रीट लाइटेंं भी ठप हो गई है।Kisan News: खेतो से जानवरों को कैसे भगाए, यहां ​जानिए सस्ता देशी जुगाड

जानिए क्यों ठप है लाइटे: सेक्टरों में स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग से मीटर ​लगाया हुआ है। ऐसे में बताया जा रहा है कि बिजली बोर्ड को नगर परिषद की ओर से बिजली का बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काट दिया गया है।

पूरे हरियाणा से सबसे ज्यादा भष्ट है रेवाड़ी: रेवाड़ी नगरपरिषद में जमकर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जेई हो एमई, सचिव हो या डीएमसी सब अपनी जेब भरते है। विकास कार्यो व लोगों की समस्याओ को लेकर कोई गंभीर नही है। कितनी बार यहां के अधिकारी एसीबी की रेड से सस्पेंड हो चुके है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से बहाल हो जाते है।कोहरे का कहर:  हाइवे पर कई वाहन टकराए, धारूहेड़ा में महिला की मौत

गांवो से बदहाल हालत: सेक्टर सिर्फ नाम ही रह गए है। सामूदायिक केंद्र खंडर हो चुका है। न ही पार्क मेंनटेन है। न ही पेयजलापूर्ति पूरी आती है। अब स्ट्रीट लाईटे भी ठप हो गई है। सबसे अहम बात तो यह है रामराज है कोई सुनवाई ही नहीं की जा रही है।