Kisan News: खेतो से जानवरों को कैसे भगाए, यहां ​जानिए सस्ता देशी जुगाड

PASHU

हरियाणा: हरियाणा, राजस्थान या पजांब इन राज्यो में लोग जंगली व बेसहारा पशुओं से लेाग परेशान है। किसान अपनी फसल बचाने के दिन रात खेतों में पहरा देते है। लेकिन फिर किसी न किसी जंगली जानवर उनकी फसल को खराब कर ही जाते है।कोहरे का कहर:  हाइवे पर कई वाहन टकराए, धारूहेड़ा में महिला की मौत

प्रायः सभी किसान फसल पकने पर खेतों में जंगली जानवरों के घुसने और फसलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर परेशान रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए किसी किसान ने जुगाड़ तकनीक से जंगली जानवरों को भगाने का यंत्र बनाया है।

जानिए क्या है ये जुगाड: जिसे घर बैठे मोबाइल से संचालित किया जा सकता है। इसमें मोबाइल से साइरन तो बजता ही है , टॉर्च की रोशनी खेत में चारों तरफ घूमती है। इसके अलावा मशीन पर रखे पटाखे भी एक बार फूटते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।नाटक के माध्यम से एडस के प्रति किया जागरूकlight

उपाय नंबर दो: खेत में किसी बेहसहारा पशुओं को भगाने के लिए टॉर्च एक सराहनीय उपाय है। टॉच की कीमत केवल 30 से 40 रूपए है। जहां तक संभव हो सके खेत में टॉच लगा दे ताकि प्रकाश होने के चलते पशु फसल के पास नही आए। अगर सोलर टॉच हो तो ओर भी अच्छा रहेगा। यह दिनभर जार्च होगी तथा रात को यूज हो जाएगी।