कोहरे का कहर:  हाइवे पर कई वाहन टकराए, धारूहेड़ा में महिला की मौत

car 2

धारूहेड़ा: बुधवार की सुबह सीजन का सबसे घना कोहरा छाया। कोहरे के चलते नारनौल रोड पर कई वाहनो में भिंडत हो गई।  हालांकि हादसे में किसी को चोटें नहीं आई है। लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इतना ही काफी देर जाम भी लगा रहा। वहीं धारूहेड़ा में बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।नाटक के माध्यम से एडस के प्रति किया जागरूक

सुबह सुबह घना कोहरा पडा। दोहपर तक वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 10 से 12  मीटर से भी कम रही। कोहरे के सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। ठंड बढ़ने के कारण रात का तापमान भी 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।fog 11zon

टकराये तीन वाहन: नारनौल रोड स्थित कनुना मोड पर फ्लाइ ओवर से पहले 2 वैगनार कार और एक आई-10 की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के चलते काफी देर तक जाम लगा रहा। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी दो कारों की आपस में टक्कर हुई। इस हादसे में भी दोनो कारेंं क्षतिग्रस्त हो गई।

बस की टक्कर से महिला की मौत: भिवाड़ी मार्ग पर महेश्वरी के पास तेज गति से आ रही एक बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। बस चालक वाहन सहित फरार हो गया। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी की विकास नगर कालोनीवासी दिनेश ने बताया कि सुबह सुबह उसकी मां मीरा देवी कूडा लेकर घर से बाहर आई थी।यूरो इंटरनेशनल के विद्यार्थियो का रहा सराहनीय प्रदर्शन

एक बस ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह वहीं पर गिर गई। सूचना पाकर वह मोके पर पहुंचा तथा उसे भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।