भिवाड़ी आशियाना तरंग सोसाइटी के लोग उतरे सडको पर, जानिए क्या है मांगे

BHIWADI 1

भिवाड़ी : यहां की आशियाना तरंग सोसाइटी के लोगों ने मांगो को लेकर सडको पर आ गए है। रविवार को सोसायटी वासियो ने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।REWARI: दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर, यहां जानिए शेडयूल ?

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट आए दिन नए-नए गार्ड लगा देते हैं। जिससे वो सोसाइटी और बाहर के लोगों को पहचानते नहीं और आए दिन सोसाइटी में गुंडा प्रवृत्ति के लोग आ जाते हैं।

जिससे बच्चों और महिलाओं को भी खतरा बना रहता है। साथ ही सोसाइटी में चोर भी बेखौफ होकर अंदर खड़ी बाइक और गाड़ियां चुरा ले जाते हैं, जिससे पूरी सोसाइटी में भय का माहौल है।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला कुंड-मनेठी में आज

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि उन्हें जब फ्लैट दिए गए थे, उस समय बिजली, पानी, सिक्योरिटी सहित मंदिर स्थापित करनी की बात कही थी। , इतना ही नहीं उनसे 4 से 5 हजार रुपए का भारी भरकम मेंटेनेंस चार्ज लिया जा रहा है।

पानी और बिजली की सप्लाई भी सही ढंग से नहीं दी जा रही है। इन समस्याओं को लेकर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को काफी बार बताया गया है, लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। इन सभी मांगों को लेकर सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने सोसाइटी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और अपनी सभी मांगों को पूरा करने की मांग उठाई।