वाहन चालकों की बल्ले बल्ले: रेवाडी सहित हरियाणा के ये छह टोल हुए बंद

TOLL TAX

हरियाणा: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर ने सरकार ने लइ साल से बड़ा फैसला लियाह है। प्रदेश के 6 टोल प्लाजा बंद कर दिए गए है । खट्टर सरकार के इस कदम से आम जनता को भारी राहत मिलह है।Dharuhera: सार्वजनिक शोचालय चार, सफाई Tender दिया सात का, जानिए क्या है खेल ?

इन टोल प्लाजा के बंद होने से जनता को सालाना 13.50 करोड़ रुपए की बचत होगी। हरियाणा सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम खट्टर ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य राजमार्गों पर स्थित छः टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की । सरकार के इस कदम से जनता को सालाना 13.50 करोड़ रुपये की बचत होगी।

TOLL TAX

जानिए कौन-कौन से टोल प्लाजा किए बदं
सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट हाईवे-17 पर राजस्थान बॉर्डर के पास गांव बशीरपुर (नारनौल-निजामपुर रोड), स्टेट हाईवे-11 पर पंजाब सीमा के नजदीक गांव तातियाना (कैथल-पटियाला रोड), स्टेट हाईवे-22 पर गांव गुज्जरवास (सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड) पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन 1 नवंबर, 2023 से बंद कर दिया गया है।विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर बैठक आज: IGU से वीसी सहित 8 शिक्षक होगेंं शामिल

वहीं, कैथल-खनौरी सड़क पर गांव संगतपुरा (स्टेट हाईवे-8) पर स्थित टोल प्लाजा 10 नवंबर, काला अम्ब-सढ़ारा-शाहाबाद सड़क पर गांव अशगरपुर (स्टेट हाईवे-4) तथा रोहतक-खरखौदा-दिल्ली सड़क सीमा पर गांव फिरोजपुर (स्टेट हाईवे-18) पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन 1 दिसंबर, 2023 को बंद कर दिया गया है।