सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 तक करे ऑनलाइन आवेदन

SAINIK SCHOOL ADMISSION
रेवाड़ी: सैनिक स्कूल रेवाड़ी में कक्षा छह व नौवीं में वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी। इसमें प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 16 दिसंबर तक https://exams.nta.ac.in/aissee/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित प्रणाली पर होगी।Sukhdev Singh Murder Case: एक शूटर फौजी, दूसरा फौजी का बेटा, गिरफ्तारी बनी चुनौती   प्रवेश के लिए कक्षा छह के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2014 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए लड़के व लड़कियां कक्षा छठी में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।New CM of Rajasthan: पर्यवेक्षकों पर टिकी निंगाहें, इस दिन होगा फैसला ? इसी प्रकार कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आयु सीमा 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच जन्मे लड़के व लड़कियां कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।REWARI:डेढ माह बाद भी नहीं मिली लापता लडकी, मां बाप का रो रोकर बुरा हाल शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश के लिए कक्षा छठी में लगभग 80 सीटें (लड़कों के लिए 70 व लड़कियों के लिए 10 सीटें), कक्षा नौवीं में 45 सीटें (लड़ाकों के लिए 41 व लड़कियों के लिए 4 सीटें) उपलब्ध होने की संभावना है।