हरियाणा के अंबाला जिले के इस गांव का बदला नाम, जानिए क्या है नया नाम

HARYANA NEWS

हरियाणा: कई महीनो ने अंबाला के एक गांव की नाम बदलने की मांग की जा रही थी। सरकार ने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव ‘पंजोखरा’ का नाम अब ‘पंजोखरा साहिब’ कर दिया है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है।Murder in Rewari: : मोबाइल से खुलेगा राज, डाटा रिकवर में जूटी टीम

गौरतलब है कि विज ने पंजोखरा साहिब गांव को गोद लिया था। उन्हीं के प्रयासों से गांवों में अब तक करोड़ों की लागत से अलग-अलग विकास कार्य पूरे हो चुके हैं।

 

गृह मंत्री अनिल विज ने पंजोखरा गांव के धार्मिक महत्व को देखते हुए गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने की प्रदेश सरकार से सिफारिश की थी। हरियाणा विधानसभा सत्र में पंजोखरा का नाम पंजोखरा साहिब करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

उनके बाद सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब अंकित करने के लिए केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव राज्य सरकार ने भेजा था।

अधिसूचना जारी: अनुमति मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी का दी। पंजोखरा साहिब गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब है। सिखों के आठवें गुरू श्री गुरु हरकिशन साहिब जी की यह चरणस्थली है, जहां देश ही नहीं विदेश से श्रद्धालु आकर शीश नवाते हैं।