बेटी मां अंजू उर्फ फातिमा से मिली,अरविंद पति अंजू को अपनाने के लिए तैयार ?

ANJU

दिल्ली: कहने को तो भले ही अरविंद बार बार पत्नी अंजू को कोस रहा हो! लेकिन कहीं न कहीं वह टूट चुका है। पत्नी की शक्ल तक नहीं देखने की चेतावनी देने वाला पति अरविद पत्नी अंजू को रखने के लिए तैयार है। हालांकि उसने यह फैसला बच्चों की इच्छा पर छोडा है।मनोहर लाल ने किया ऐलान, बिना घर कोई नहीं रहेगा इंसान

चुपचाप मिली बेटी, पुलिस को खबर तक नही: अरविंद की बेटी अंजू उर्फ फातिमा से सोनीपत जाकर मिली है। इतना ही नहीं मां बेटी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। इससे साफ जाहिर है पति अरविद अब टूट चुका है। पत्नी उसे दुतकार रही है ओर वह चुप चाप सब कुछ सहन कर रहा है।ANJU 2

अरविंद की मजबूरी: देश की नहीं विदेशो तक अरविंद की खिली उडाने वाले पत्नी पति से मिलने तक नही आई।  पुलिस को बिना बताए वह बेटी ओर मिली । इससे साफ जाहिर है कि पत्नी पति पर अभी भी हावी है।Dharuhera: भगत सिंह चौक पर लगेगी ट्राफिक सिंगनल लाईट, आन लाईन कटेगेंं चालान ?

अंजू जुलाई में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चली गई थीं। वहां पहुंचने के बाद अंजू कह रही थीं कि वह सिर्फ घूमने के लिए आई हैं। लेकिन एक के बाद एक उनकी हर एक बात झूठ साबित होती रहीं। दोस्त बताने वाला नसरुल्ला अंजू का प्रेमी निकला और पाकिस्तान में दोनों ने निकाह कर लिया।

अंजू ने ईसाई धर्म छोड़ कर इस्लाम अपना लिया और फातिमा बन गई। अंजू ने जब नसरुल्ला से निकाह किया तब तक उन्होंने अरविंद से तलाक नहीं लिया था। ऐसे में अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला पर मुकदमा दर्ज करा दिया।