जयपुर: पिंक सीटी जयपुर में हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर अंधाधुंध गोलिया बरसा दी। जिसके चलते गोगामेड़ी अस्पताल में मौत हो गई।दूल्हे के जीजा ने बाराती को मारी गोली, जानिए क्या था विवाद ?
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि मंगलवार दोपहर को श्यामनगर इलाके में हुई इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी के घर के बाहर से एक व्यक्ति की स्कूटी छीनकर फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
शहर मेंं नाकाबंदी: हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे जयपुर में नाकेबंदी कर दी गई है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तलब किया है!
योजना से किया हमला:
पुलिस आयुक्त ने बताया कि, “तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं। सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट तक बातचीत की।
इसके बाद वही पर आरोपितों ने गोलियां चला दीं.” जोसेफ ने कहा कि गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मियों को भी गोली लगी, जबकि तीन आरोपियों में से एक नवीन सिंह शेखावत की भी गोलीबारी में मौत हो गई। वारदात के दो हमलावर घर से बाहर निकले और एक व्यक्ति से स्कूटी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी को काबू करके जांच शुरू कर दी है।किसान मेले में प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे. उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था. गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष थे. साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इस दौरान फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था. गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से वे चर्चा में आए थे.
















