हरियाणा से ट्रेक्टर चोर गिरोह का सरगना राजस्थान से काबू, जानिए कैसे करते थे चोरी

ट्रेक्टर चोर गिरोह का सरगना काबू, पांच दिन रिमांड पर
धारूहेड़ा: सीआईए धारूहेड़ा ने ट्रेक्टर चोरी के मामले में एक बडी सफलता मिली है। टीम राजस्थान के चोर गिरोह के एक सगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला डिंग के गांव भण्डारा निवासी हकुमुदीन उर्फ़ बुकरा पुत्र गफुर के रूप में हुई है। आरोपी को पांच दिन ​रिमांड पर लिया है।

Cia II Dharuhera 02.12.23

धारूहेड़ा निवासी गजानन्द ने बताया 28 अक्टूबर 2023 को उसने अपना ट्रेक्टर ट्राली सहित अपने प्लाट शिवनगर बास रोड पर खडा किया था। जो उसने सुबह उठकर देखा तो उसका ट्रेक्टर व ट्राली प्लाट में नही मिले। जिसे कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके जाँच शुरू की थी।

जो इस मामले में अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी राजस्थान के जिला डिंग के गांव भण्डारा निवासी हकुमुदीन उर्फ़ बुकरा पुत्र गफुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी हकुमुदीन उर्फ़ बुकरा ने थाना धारूहेड़ा, बावल व माडल टाऊन में दर्ज अन्य ट्रेक्टर चोरी के मामले भी स्वीकार किए है।Rewari: यातायात पुलिस ने काटे चालान, वाहन चालकों को किया जागरूक

ऐसे चढा हत्थे: चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। एक बाइक पर तीन युवक आते है तथा एक ट्रेक्टर चोरी करके चला के ले जाता है वही दो बाइक पर चले जाते है। टीम ने सीसीटीवी के अधार पर काबू कर लिया है। चोर ​कुख्यात गिरोह है जो एनसीआर से वाहन चोरी कर राजस्थान में उसको बेच देते थे।कोहरे से रबी फसलों को होगा भरपूर फायदा: ADO

रिमांड में होगा खुलासा: रिमांड के दोरान इस गिरोह से जुडे अन्य अरोपितो का पता चल सकेगा।आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सतेंद्र, सीआइए प्रभारी धारूहेड़ा