धारूहेड़ा: यातायात पुलिस की ओर कस्बे में जगह जगह नाके लगाकर ओवरलोडेड भारी वाहनों व यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले के चालान काटे गए। चालान काटने के साथ पुलिस द्वारा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।कोहरे से रबी फसलों को होगा भरपूर फायदा: ADO
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित टीमों ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हादसों से बचाने के लिए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है तथा साथ ही उन्हें यातायात नियमों की पालना करने बारे प्रेरित किया गया है।
काटे चालान: टीम ने दो दिन के दोरान 30 से अधिक चालन किया। उन्होंने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। निर्धारित लेन में ही वाहन चलाए। अंडर एज बच्चों को वाहन चलाने को न दें। निर्धारित गति सीमा पर ही अपना वाहन चलाएं। बाइक सवार हैलमेंट व कार सवार सीट बैल्ट अवश्य लगाए। खाटू श्याम के लिए रेवाड़ी-नारनौल से चलाई दो स्पेशल ट्रेन : यहां जानिए रूट व समय
हाईवे पर तथा कस्बे में लगातार लग रहे जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहन व अतिक्रमण है। व्यस्त चौक व चौराहों पर लोग अपना वाहन खड़ा करके घंटे गायब रहते हैं, नो पार्किग जोन में खड़े वाहन में अगर मालिक मौके पर मौजूद नहीं है तो उनके मोबाइल पर चालान भेज दिया जाएगा।
………
यातायात पुलिस की ओर से धारूहेड़ा में मुनादी भी करवाई गई ताकि वाहन चालक मनमर्जी जगह वाहन पार्किंग न करें। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काट कर वाहन मालिकों के मोबाइल फोन पर नो पार्किंग चालान भी भेजे जा रही है।
दलीप सिंह, यातायात प्रभारी धारूहेड़ा
यातायात पुलिस की ओर से धारूहेड़ा में मुनादी भी करवाई गई ताकि वाहन चालक मनमर्जी जगह वाहन पार्किंग न करें। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काट कर वाहन मालिकों के मोबाइल फोन पर नो पार्किंग चालान भी भेजे जा रही है।















