खाटू श्याम के लिए रेवाड़ी-नारनौल से चलाई दो स्पेशल ट्रेन : यहां जानिए रूट व समय

SHYAM TRAIN

रेवाडी/ नारनोल: रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा को लेकर जयपुर-नारनौल-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शनिवार और रविवार दो दिन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।रेवाड़ी में 15004 परीक्षार्थी देंगे एचटेट परीक्षा, जानिए कहां कहां परीक्षा केंद्र

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर को (1 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल 2 दिसंबर को (1 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

 यहां रहेग ठहराव: यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hero Splendor के नए लुक ने मचाया तहलका, बजाज व होंडा के पास नहीं है इसका कोई तोड
जानिए कहां कहां रहेगा ठहराव
गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 2 और 3 दिसंबर को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2 और 3 दिसंबर को (2 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।