रेवाड़ी शादी में आए गुरूग्राम के दो युवकों को लगा करंट, छाया मातम

TROUMA REWARI

रेवाड़ी: रेवाड़ी के एक गांव में एक शादी समारोह के आए गुरूग्राम दो युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार जारी है। मृतक की पहचान गांव खोड़ वसीका निवासी सुरेश के रूप में हुई है।Hero Electric AE-8: ये है विश्व का सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द होगा भारत में लांच, एक बार चार्ज में भरेगा 85 किलोमीटर की उडान

बता दे कि गुरुग्राम के कस्बा सोहना में पड़ने वाले गांव खोड़ वसीका निवासी सुरेश और सुनील शादी में बैंडवालों के द्वारा गाना-गाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली साउंड बग्गी को धक्का लगाने का काम करते थे। शादी की बुकिंग के चलते वे रेवाड़ी के गांव भवाड़ी कमालपुर में आए हुए थे।

लगा कंरट: शादी में बरात को लेकर जाते समय वह बग्गी को धक्का लगा रहे थे। इसी दौरान बग्गी में लगी बिजली के तारों से उसमें करंट आ गया। इससे सुरेश तथा सुनील उसकी चपेट में आ गए। हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए थे। करंट लगने से सूचना शादी में मातम छा गया।देश की सबसे दमदार बैट्रृी वाली Hero Vida, अब ले जाइए केवल तीन हजार में

एक की मौत दूसरा गंभीर: बैडवालों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील का उपचार चल रहा है।