मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Hero Electric AE-8: ये है विश्व का सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द होगा भारत में लांच, एक बार चार्ज में भरेगा 85 किलोमीटर की उडान

On: December 1, 2023 7:24 AM
Follow Us:

Hero Electric AE-8 : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट भरमार है। अब हीरो एक ओर सस्ता स्कूटर लॉच करने जा रही है। जो काफी प्रीमियम क्वालिटी के साथ किफायती कीमत पर लांच होगा।

जानिए क्या होगे फीचर्स
Hero Electric AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसको काफी प्रीमियम बनाने में मदत करेंगे। इस स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, तीन राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी काफी प्रीमियम फीचर मिलेंगे।

इस नए इ-स्कूटर का नाम है Hero Electric AE-8। हीरो इस स्कूटर पर काफी सालों से काम कर रही है व अब सम्य आ गया है जब ब्रांड इसको भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इसकी झलक आते ही दूसरी कंपनियो की नींद उड गई है।देश की सबसे दमदार बैट्रृी वाली Hero Vida, अब ले जाइए केवल तीन हजार में
HERO EV AE 8
कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ये बताया है की ये स्कूटर दो वैरिएंट में आएगा एक धीमी स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे वाला व दूसरा 45 किलोमीटर प्रतिघंटे के साथ। इसकी कीमत अभी नहीं बताई गइ है लेकिन 50 हजार कीमत का अनुमान है।

यह भी पढ़ें  Mahakumbh: खुशखबरी: रेलवे ने हरियाणा व राजस्थाान से प्रयागराज के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे लिस्ट

इस नए Hero Electric AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था जहाँ इसको लोगों ने काफी पसंद किया।Rewari: ब्रेकर पर संकेतक व रोड पर सफेद पट्टी लगाने की मांग

स्कूटर में सेफ्टी व कम्फर्ट के लिए टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक व एलाय व्हील लगाए गए हैं। ये एक काफी बढ़िया इ-स्कूटर होने वाला है जो बोहोत जल्द आपको हीरो के शोरूम पर दिखना शुरू हो जायेगा।

एक बार पूरा चार्ज होने पर, वहीं अगर रेंज की बात करे तो इस स्कूटर में आपको 85 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इस नए हीरो स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी काफ बढ़िया है। जिसके साथ ये सालों साल नए जैसा ही रहने वाला है। कंपनी इसमें सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम भी देने वाली है जो स्कूटर को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें  Haryana: HTET Exam को लेकर आया बडा अपडेट, इस दिन होगी परीक्षा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now