धारूहेड़ा: एमआरएफ (MRF) के टायर टयूब लेकर झारखंड जा रहा सामान से भरा ट्रक चोरी हो गया है। पुलिस ने डीजीएफसी के सुपरवाईजर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.हरियाणा में दोहलीदारों की हो गई बल्ले बल्ले, इतनी एकड मिलेगी जमीन
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में नूंह क गांव मालव निवासी अख्तर हुसैन ने बताया किव डीजीएफसी धारुहेडा मे बतौर सुपरवाईजर काम करता हूं। हमारी गाडी बुधमी से सामान भरकर पलडम (तमिलनाडू) के लिए 23 अक्टूबर को रवाना हुई थीा जो 06 नवंबर को खाली होकर वही पर खडी थी। वह ड्राईवर गाडी को छोडकर अपने घर कोई जरुरी काम होने के कारण वापिस आ गया \
हमारे मैन पावर सप्लायर जमालुदीन ने वहां पर नूंह के गांव जहटाना थाना पुन्हाना के रहने वाले इरफान खान को वहां पर भेज दिया। वह वहां से गाडी को लेकर परमबलूर (तमिलनाडु) चला गया। वहा से उसने दिनांक 17 अक्टूबर को एमआरएफ के टायर जमशेदपुर (झारखण्ड) के लिए भर कर चल दियाा जिसका जीआर नं 22604692 हैबार एसोसिएशन का बडा फैसला: जिसने लगाया बैनर होर्डिंग वो समझो गया काम से…..
हमारी गाडी अभी तक जमशेदपुर (झारखण्ड) नही पहुंची है। नही ही चालक फोन उठा रहा है। आशका है उनका सामान से भरा ट्रक चोरी हो गया है। चोरी हुए समान की कीमत करीब 25 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।