Dharuhera: ठेकेदार की लापरवाही ने ली कर्मचारी की जान, लोगों का गुस्सा फूटा

rasgan 1

बाइक सवार कर्मचारी निर्माणाधीन नहर में गिरा, दर्दनाक मौत
धारूहेड़ा: रसगण मसानी मार्ग पर बाइक सवार कर्मचारी की निर्माणाधीन नहर के पुल के नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर थाना से धारूहेड़ा पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। टीम ने कर्मचारी को नहर से निकाला।  हादसे से सूचना गांव मातम छा गया।छात्रों ने गुरुद्वारे जाकर माता टेका और की अरदास

थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि फदनी के रहने वाला सुरेश पुत्र प्रभुदयाल 38 एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। वह उयूटी के बाद बाइक से अपने गावं वापिस आ रहा था। गांव डूंगरवास के पास वह निर्माणाधीन नहर के पुल नीचे जा गिरा।Haryana: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ASI गिरफ्तार

सूचना पाकर थाना से धारूहेड़ा पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तथा कर्मचारी को बाहर निकाला। लेकिन जब वह दम तोड चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।

……………….
ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
धारूहेडा: रसगण मसानी रोड पर पास सिचाई विभाग की ओर से नहरी पुल निर्माण किया जा रहा है। सबसे अहम बात यह है यहां पर विभाग की ओर से न तो कोई दूसरा मार्ग तैयार किया गया तथा न ही कोई बेरीेकेट व संकेतक लगाया हुआ है।

दो दिन पहले  इस समस्या का प्रमुख्ता से छापा था कि नहरी पुल के पास संकेतक लगाए लगाए जांए। खबर के छपने पर ठेके दार ने सरगण के पास तो बेरीकेट लगा दिया लेकिन डूंगरवास के पास बनाई जा रही नहर को लेकर कोई घ्यान नहीं दिया।Rewari: कोसली ओवरब्रिज को लेकर 80 गांवो के लोग व दुकानदार आमने सामने

नहर मे गिरी बाइक: बेरीकेट व संकेतक अभाव के चलते बाइक नहर में गिर गई, जिससे कर्मचारी की जान चली गई। ब्लॉक समिति के मेंबर धीरज यादव खलियावास ने ग्रामीणो के हस्ताक्षर करवाकार थाना धारूहेडा में शिकायत देकर नहर बना रहे अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है दो माह से काम बंद पड हुआ है। सुरक्षा को लेकर कोताइ बरती जा रही है, यहीं कारण है एक कर्मचारी की जान चली गई। अगर समय रहते अभी भी संकेतक नही लगाए तो ओर भी हादसे हो सकते हैा