हरियाणा: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा अब प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। राजस्थान में चुनाव होने के बाद दोनों नेता अब हरियाणा लौट आए हैं। इसके साथ ही दोनों ने जन आक्रोश रैलियों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।रेवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे
कांग्रेस अब तक नौ लोकसभा क्षेत्रों में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम कर चुकी है। पांच जिलों में पार्टी के ‘जन मिलन समारोह’ आयोजित हो चुके। ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के माध्यम से कांग्रेस गांव, मोहल्ले व बूथ स्तर तक पहुंच चुकी है। इसी तरह अब पार्टी सभी 90 विधानसभा हलकों में जन आक्रोश रैलियां कर रही है।
कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज के अनुसार पहले से जारी कुछ कार्यक्रमों की तारीख में फेरबदल किया गया है तो कुछ नए कार्यक्रम शेड्यूल किए गए हैं।रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में इन पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
जानिए किस दिन होगी पहली रैली: तीन दिसंबर को पानीपत के इसराना में अगली जन आक्रोश रैली होगी। इसके बाद 17 दिसंबर को झज्जर में तथा 24 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली रखी गई है। 25 दिसंबर को जींद के सफीदो में तथा 31 दिसंबर को होडल में जन आक्रोश रैलियां रखी गई हैं।
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा के अनुसार अगले साल जनवरी माह की रैलियों का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है। नए साल में सात जनवरी को पहली जन आक्रोश रैली लाडवा में होगी। इसके बाद का कार्यक्रम पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में तैयार किया जाएगा।
















