धारूहेड़ा: यहां के नंदरामपुर बास रोड स्थित शिव नगर के श्री श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम मंदिर सखा परिवार की ओर से शुक्रवार को श्री खाटू श्याम जन्मोंत्सव समोराह के समापन पर भंडारे का अयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।REWARI: महेश्वरी स्कूल में दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत, जिम्मेदार कौन ?
सखा परिवार के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि रात को मंदिर जागरण किया गया। इस मोके पर पलवल से सुभम वर्मा, भरतपुर से प्रताप, हिसार से पिंकी शर्मा आदि कलाकारो ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।REWARI: महेश्वरी स्कूल में दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत, जिम्मेदार कौन ?

इस मौके पर ज्ञानी यादव , प्रेम फौजी महेश पांडे ,सुनील शर्मा ,दिनेश गौड़ नवीन अग्निहोत्री, रामनिवास शर्मा, योगेश गोयल, संतोष कुमार आदि मोजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सेक्टर छह में प्राचीन शिव मंदिर में रात को श्री श्याम जन्मोंत्सव पर केक काटा तथा शुक्रवार को भंडारा किया।













