रेवाड़ी के सफाई कर्मचारी 28 व 29 को पंचकूला में भरेगें हुकार, जानिए क्या है मांगे ?

AANDOLAN

रेवाडी: मांगो को लेकर रेवाडी में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का लगातार जारी है। गुरूवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में जिला सचिवालय रेवाडी के सामने एकत्रित हुए। कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।हरियाणा राजस्थान सीमा पर बने अवरोधक को तोडने पहुंचे अलवर के सांसद, रेवाडी अलवर प्रशासन आमने समाने, जानिए फिर क्या हुआ

krmi
प्रदर्शन की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के जिला प्रधान राजकुमार ने की तथा मंच का संचालन जिला सचिव मनोज कुमार ने किया।सीटू नेता रामकुंवार ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सरकार की हठधर्मिता और बेरुखी को देखते हुए 28-29 नवंबर को पंचकूला में दो दिवसीय पड़ाव डालने का फैसला लिया है।सोहना पलवल हाईवे पर बनी झील, दूषित पानी को रोकने में भिवाडी नाकाम

सरकार ने साधी चुप्पी: लोगो का आरोप है इतन दिन कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है। सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। सरकार की आंखे खोलने के लिए अब कर्मचारियो ने लगातदा दो दिन पंचकूला में दो दिवसीय पड़ाव डालने का फैसला लिया है। पडाव सूचना को लेकर प्रशासन अल्ट हो गया है।Dharuhera: Delhi Jaipur Highway पर बंद किया ‘खूनी चौक’, जाम व हादसों से मिलेगी निजात

ये रहे मौजूद- विक्रम, रवि, राजेन्द्र, अजय, धर्मेंद्र, बंसीलाल, प्रवीण, हितेश, नगेंदर, हंसराज, अशोक, प्रीतम, शिवचरण, रतनलाल, फतेह सिंह, जगदीश, कृष्णा, मीना, संतोष, रेखा, उर्मिला, मदन व अन्य शामिल रहे।