मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: कछुआ गति से चल रहा भाड़ावास रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज कार्य, जानिए कब तक होगा पूरा

On: November 20, 2023 10:29 AM
Follow Us:

रेवाडी: रेवाड़ी स्थित भाड़ावास रेलवे फाटक पर एचएसआरडीसी की ओर से कराए जा रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य कछूआ गति से चल रहा है। दोसाल बीतने के बाजूद अब तक करीब 50 फीसदी ही काम पूरा हो सका है। इतना ही नहीं रेलवे ने अभी तक अपने हिस्से का काम भी शुरू नहीं किया है।रेवाडी रेलवे स्टेशन पर लगेगी हेमू की प्रतिमा, सीएम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया अनुरोध

60 करोड  आएगी लागत

ओवरब्रिज निर्माण की लागत 60 करोड़ रुपये है। . इसमें 37 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार वहन करेगी, जबकि शेष राशि केंद्र सरकार रेलवे के माध्यम से खर्च करेगीा

यह भी पढ़ें  1344 को रिपोर्ट का इंतजार, चिकित्सक सहित कोविड 88 केस ​एक्टिव, चिंतनीय....

कई कालोनियों के लोग परेशान:
आरओबी का काम पूरा होने के बाद रेलवे फाटक पार की कॉलोनियों समेत करीब 30 गांवों के लोगों और राजस्थान आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।

ओवरब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण आसपास की 4 कॉलोनियों और मार्ग पर पड़ने वाले कई गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। ओवरब्रिज का काम रुके होने से परशुराम कॉलोनी, हंस नगर, न्यू आदर्श नगर और कंपनी बाग कॉलोनी के निवासियों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही हैाChhat Puja Rewari : उदय सूर्य को दिया अर्घ्य, लोक आस्था पर्व का हुआ समापन

यह भी पढ़ें  Rewari: शराब तस्कर गिरफ्तार, बडा खुलासा, Haryana से इस शहर में जानी थी शराब

कार्य को लेकर रेलवे की टीम भी दौरा कर चुकी है। रेलवे सबसे पहले भाड़ावास रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाएगा. इसके बाद, ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

लोगों को हो रही परेशानी
मौजूदा समय में लोगों को वैकल्पिक मार्ग रामपुरा व बिठवाना से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। फ्रंट गेट बंद होने के बाद गेट पार कर शहर में आने वाले लोगों के लिए 2 ही वैकल्पिक रास्ते हैं। लोग सीधे रामपुरा से भाड़ावास रोड पर बारा पत्थर मंदिर तक जा सकते हैं और दूसरे विकल्प में बावल रोड से गांव बिठवाना होते हुए भाड़ावास रोड पर आ सकते हैं

यह भी पढ़ें  Rewari: ब्रेकर पर संकेतक व रोड पर सफेद पट्टी लगाने की मांग

ठेकेदार के मुताबिक, रेलवे को छोड़कर बाकी काम करीब 4 महीने का बचा है, लेकिन स्थिति को देखते हुए अगर रेलवे अपना काम शुरू करता है तो आरओबी के काम में 1 साल से ज्यादा का समय लगने वाला हैा अगर रेलवे के काम में देरी हुई तो स्थानीय लोगों को ओवरब्रिज सुविधा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now