REWARI NEWS: लंबे समय भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओ की बडी खुशी की खबर हैा अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया 4 दिसंबर से रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में शुरू होंगी। इस भर्ती भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और रेवाडी जिलों के युवा भर्ती देख सकते है। नए भर्ती नियमों के अनुसार अब एनसीसी सर्टिफिकेट वालों को भी परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा और उन्हें 20 नंबर का बोनस दिया जाएगा।
भिवानी के बहल में 11 हरियाणा एनसीसी बटालियन के प्रशिक्षण शिविर कैंप में चरखी दादरी स्थित सेना भर्ती कार्यालय से भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले और सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर राजू हुद्दार ने बताया कि भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और रेवाडी जिलों का अग्निवीर भर्ती का आयोजन 4 दिसंबर से 17 दिसंबर तक राव तुला राम स्टेडियम में किया जाएगा।
अधिकारियों ने नए भर्ती नियमों के बारे में बताया कि 2023.24 से भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित होगी और परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों की दौड़ और चिकित्सा जांच की जाएगी। इच्छुक युवा अगली भर्ती के लिए वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।