गुरूग्राम: गोतस्करी व गोवध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान व हरियाणा के गो रक्षक टीम ने राजस्थान के गांव घाटमीका के पास गोकंशी के लिए ले जा रहे ट्रक को पकडवाते हुए 22 गोंवशो को मुक्त करवाा गया है। मुक्त करवाए गए सभी गोवंशो को गुरूग्राम की फिरोजपुर झिरका की गोशाला में भेज दिया गया है।
नंदू गोशाला धारूहेड़ा के प्रधान रोहित, सोनू, राहुल ने बताया कि गोतस्कर एक ट्रक में गायो को लादकर मेवात में ले जा रहे है। धारूहेडा से टीम ने गुरूग्राम व राजस्थान के गोरक्षक से संपर्क साधा। हरियाणा व राजस्थान की गौरक्षक टीम ने ट्रक को पीछा तो वे गांव घाटमीका के पास ट्रक को रूकवा लिया। ट्रक के रूकते ही गोतस्कर फरार हो गए।Rewari: कार में आए बदमाशों ने मेडिकेयर अस्पताल धारूहेड़ा में की तोड फोड, कर्मचारी के साथ की मारपीट
ट्रक में बधें हुए 22 पशु: जब ट्रक का डाला खोला मे ट्रक में 22 पशु लादे हुए थे। पशुओ को मुह व पैर बांधे हुए थे। टीम ने पुलिस की सहायता से ट्रक को कब्जे में लेकर सभी पुशओ को फिरोजपुर झिरका की गोशाला में भेज दिया गया है।