धारूहेड़ा: कस्बे में चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। यहां के सेक्टर छह स्थित मंदिर से पानी की मोटर चोरी हो गई। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सन्तोष कुमार ने बताया कि वह सेक्टर छह में हाउस न0 647 सी में रहता हैं।धारूहेड़ा से भिवाड़ी ड्यूटी गांव श्रमिक लापता
वही पार्क में बने मंदिर में वह देख रेख करता है। पुजारी का आरोप कि मंगलवार को मंदिर में लगी पानी की मोटर को एक बच्चा उठा ले गया। उसने उसका पीछा किया लेकिन वह पकड में नही आया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।