दिल्ली: कपिल ने अपने नए शो का एलान कर दिया है, जो नेटफ्लिक्स पर आएगा। उनके इस नए कॉमेडी शो में अर्चना पूरण सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर नजर आएंगे। कपिल के इस नए शो का एनाउंसमेंट वीडियो भी काफी मजेदार है, जिसमें ये सारे सितारे नजर आ रहे हैं।रेवाड़ी सहित पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम ?
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जब भी टीवी पर आया है, इसका हर सीजन हिट रहा है। कपिल की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब लुभाया है। लेकिन कपिल का ये शो इन दिनों बदं है। हालांकि दर्शक इसकी वापसी का खूब इंतजार कर रहे हैं।Haryana: 20 लोगों की बली के बाद जागी “खाखी”, दो दिन में 3012 ठिकानों पर रैड, फिर भी नहीं थमा खेल
काफी समय से टीवी पर शो नजर नहीं आ रहा क्योंकि उन्होंने ब्रेक लिया हुआ था। फैंस इसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि अब कपिल ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। अब शो टीवी की जगह ओटीटी पर नजर आएगा।
लेकिन अब कपिल ने टीवी पर न लौटने का मन बना लिया है। जी हां, अब कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर नहीं आएगा. बल्कि अब कपिल शर्मा का शो उनके नए ठिकाने यानी Netflix पर आएगा। हालांकि इस नए ठिकाने में भी उनका परिवार पुराना ही होगा।Dharuhera: Aptiv कंपनी के श्रमिकों में आपसी फूट, 300 श्रमिको की नौकरी लगी दाव पर ?
बता दे कि कपिल शर्मा साल 2013 से सोनी चैनल पर अपना शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ला रहे हैं। इस शो पर शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे आ चुके हैं। लोगो का ये शो काफी पंसिदा बना हुआ था।