Dharuhera: Aptiv कंपनी के श्रमिकों में आपसी फूट, 300 श्रमिको की नौकरी लगी दाव पर ?

aptiv 1
धारूहेडा:   औद्योगिक कस्बे के प्लाट न 7 स्थित एपटिव कंपनी में कर्मचारी वेतन बढाने की मांग लेकर हडताल पर आए श्रमिको में आपसी फूट के चलते 300 से अधिक श्रमिको नौकरी दाव पर लग गई है। जबकि 150 से अधिक श्रमिक चुपचाप उसी वेतन में कार्य करने के लिए राजी हो गए है।Haryana: 20 लोगों की बली के बाद जागी “खाखी”, दो दिन में 3012 ठिकानों पर रैड, फिर भी नहीं थमा खेल बता दे कि 6 नवंबर को वेतन नहीं बढाने से गुस्साए कर्मचारी मंगलवार को हडताल पर चले गए हैा अस्थाई कर्मचारियों का आरोप है कि कई सालो से कर्मचारियों का वेतन नही बढाया जा रहा है। परेशान होकर 500 से अधिक कर्मचारी हडताल पर आ गए हैं। aptiv 2 2 कंपनी में बाउंसर तैनात: कंपनी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रबंधन की मनमर्जी के चलते कर्मचारी परेशान है। बार बार अपील करने के बावजूद सुनवाई नहीं होने के चलते गुस्साए कर्मचारियो ने यह कदम उठाया गया है। कपनी गेट पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।Haryana: पेंशन बंद होने का झंझट खत्म, घर बैठे बनाए लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे करे अप्लाई श्रम विभाग ने साधी चुप्पी: कर्मचारियों का कहना है पिछले पांच साल से उनकी तनखाह नही बढाई जा रही है। उनके केवल 11 हजार रूपए दिया जा रहा है। वे 15 से 20 साल पुराने कर्मचारी है।   कंपनी के स्थाई कर्मचारी कार्यरत है। जो बाहर खडे हुए ये सारी मेनपावर ठेकेदार की है। कुछ कर्मचारी आज डयूटी आ गए है। ठेकेदार की मैनपावर का हमारा कोई रोल नहीं है। लोकेश कोशिक, एचआर प्रभारी, एपटिव कंपोनेंट