मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Geyser Bucket: ये है कमाल की बाल्टी, नहाना हो या पीना! मिनटों में कर देती है पानी गर्म!

On: November 14, 2023 6:25 PM
Follow Us:

Geyser Bucket: सर्दी ने दस्तक दे दी है! इसी के साथ गीजर  (Geyser Bucket) की डिमांड भी बढने लगी हैI  आज हम आपके लिए एक खास तरह की बाल्टी (Cheapest Geyser) लेकर आए हैं, जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये कमाल की बाल्टी आम नहीं है बल्कि पानी गर्म करना वाला एक गीजर हैRewari: रेजांगला शौर्य दिवस पर सम्मान समारोह 18 को

 

मिनटों मे पानी मर्ग: आप कहीं पर भी लगाकर बस पानी डालकर इसे चालू कर सकते हैं। आइए मिनटों में पानी को गर्म करने वाली गीजर बाल्टी (Geyser Bucket in India) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें  Job in bank: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली बंफर भर्ती, जानिए क्या है योग्यता

 

ये है मार्केट में ट्रेंडिंग गीजर

बकेट गीजर की कैपेसिटी लगभग 20 से 25 लीटर तक की है। ऐसे में आप करीब 25 लीटर पानी को एक बार में गर्म कर सकते हैं। इसकी कीमत नॉर्मल गीजर की तुलना में बहुत कम है। ये एक पोर्टेबल बकेट गीजर है जिसे आप कहीं पर भी रख सकते हैं।

Geyser Bucket Price in India

पोर्टेबल बकेट गीजर को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे- अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 1200 से लेकर 2000 रुपये के बीच है। अगर आप ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते हैं तो ऑफलाइन तरीके यानी बाजार में जाकर इस बाल्टी गीजर को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें  साइबर ठगों के घरों के अंदर एटीएम: रोजाना लाखों की निकासी, जानिए कैसे होती है ठगी

जानिए इसकी खासियत
खासियत की बात करें तो इस बाल्टी के अंदर एक इमर्जन हीटर लगा हुआ है। इसकी मदद से पानी को गर्म होता है। आप जब इसके प्लगिंग करते हैं तो ये बाल्टी के पानी को गर्म कर देता है। ये बाल्टी, पानी को गर्म करने के लिए अधिक समय नहीं लेती है जिससे आपका समय भी बच सकता है।

आनलाईन करे खरीददारी: बकेट गीजर को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे- अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 1200 से लेकर 2000 रुपये के बीच है। अगर आप ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते हैं तो ऑफलाइन तरीके यानी बाजार में जाकर इस बाल्टी गीजर को खरीद सकते हैं।Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये केस रद्द करने के आदेश

यह भी पढ़ें  Weather: अभी नही थमा है हरियाणा में बारिश का दौर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

गीजर खरीदना हुआ महंगा: मार्केट में इसकी कीमत अलग-अलग है। अगर ज्यादा कैपेसिटी का गीजर खरीदनें जाएं तो उसकी कीमत कम से कम 5000 रुपये (Geyser under 5000) तो होती ही है। हालांकि, कम कैपेसिटी के गीजर को 2000 हजार रुपये (Geyser under 2000) तक में खरीदा जा सकता है।

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now