MG Comet EV: ये है दुनिया की सबसे सस्ती कार, एक KM दूरी का सिर्फ 15 पैसे आएगा खर्च, जानिए फिचर्स व कीमत

MG COMET EV

MG Comet EV: किसी ने ठीक ही कहा है सस्ता रोये बार बार महंगा रोये एक बार! अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं तो आपके लिए सोने पर सुहागा होगी! यानि एक बार खर्चा तो लगेगा उसके बार बल्ले बल्ले ही है ।Dharuhera: ठाकुर जी व प्राचीन शिव मंदिर में बांटा अन्नकूट प्रसाद

जनिए क्या है फायदा: किसी कार्यालय में जाने के लिए अक्सर 90 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। बढ़ती पेट्रोल की कीमत के बीच आपको 200 से 300 रुपए खर्च करने पड़ जाते है। इतना खर्च रोजाना एक कर्मचारी किसी महंगाई से कम नहीं है।

EV MG COMET 3

सबसे अहम बात तो यह कि कई बार इससे जयाद भी दूरी कर पड जाती है तो समझो बजट ही बिगड जाता है। ऐेसे ये कार आपके लिए बेहतर रहेगी।मनोहर तोहफा: गन्ने की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा 3200 रूपए सब्सिडी, बस ये करना होगा काम

जानिए क्या होगा खर्चा:
जिसे आप केवल 519 रुपए के खर्चे में महीने भर लगभग 6,900 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं। यानि 15 पैसे प्रतिकिलोमीटर पर रोजाना आसानी से कार्यालय जा सकते है।मनोहर तोहफा: गन्ने की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा 3200 रूपए सब्सिडी, बस ये करना होगा काम

जनिए कार की Price

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कर को तीन वेरिएंट के साथ अलग-अलग कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला पेस 7,98,000 रुपए, प्लस 9,98,000 रुपए और 8,98,000 रुपए दिया गया है।मनोहर तोहफा: गन्ने की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा 3200 रूपए सब्सिडी, बस ये करना होगा काम

कार के Features

कंपनी ने इसे 10.25 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ लैस किया है.
इसमें कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल
7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
मल्टीपल ड्राइव मोड, सनरूफ और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.