Dharuhera: ठाकुर जी व प्राचीन शिव मंदिर में बांटा अन्नकूट प्रसाद

TAKHUR

धारूहेड़ा:  यहां के मुख्यबाजार स्थित ठाकुर जी मंदिर  (Thakur Ji mandir Dharuhera) में हर वर्ष की भांति गोर्वधन पूजा पर मंगलवार को श्रीठाकुर मंदिर ट्रस्ट व कस्बा वासियों की ओर से अन्नकूट प्रसाद व  भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर नपा के चेयरमैन कंवर सिंह व उपचेयरमैन अजय जागडा भी मौजूद रहे।Chhath Festival: धारूहेड़ा में 15 स्थानों पर बनाए जाएंगें कृत्रिम घाटTAKHUR

पंडित त्रिभुवन कोशिक ने बताया कि मंदिर में  कढी, बाजरा, मूली भूजी,  खीर, चावल , गूंग व मौठ आदि से प्रसाद तेयार किया गया। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई।IMG 20231114 WA0123

Chhath Festival: धारूहेड़ा में 15 स्थानों पर बनाए जाएंगें कृत्रिम घाट

इस मौेक पर ट्यूरिष्ट कांप्लेक्स के पूर्व चेययरमैन राव इंद्रपाल सिंह, पूर्व पार्षद किशारी, पार्षद मनोज सैनी, राकेश सैनी, अतुल ,अशोक सैनी, ताराचंद, धर्मचंद राणा,बल्ली यादव, खड़ग पटवारी, राजबीर पार्षद, लखपत कौशिक, राहुल आदि मौजूद रहे।

IMG 20231114 WA0129

प्राचीन शिव मंदिर में बांटा अन्नकूट: यहां के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति गोर्वधन पूजा पर मंगलवार को अन्नकूट प्रसाद व  भंडारे का आयोजन किया गया। राहुल जोशी ने बताया कि बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद लिया