MP news: KHF ने दिवाली पर मिठाइ खिलाकर खुशियां बांटी

IMG 20231114 WA0105

मध्यप्रदेश: पवई जिला पन्ना मध्यप्रदेश में वैसे तो हम सभी दिवाली घर पर मनाते ही हैं लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी हमने Kaushalya Humanity Foundation KHF संगठन की तरफ से लोगों के बीच जाकर दीवाली मनाई एवं खुशियां बांटी ।

Haryana News: हरियाणा में अब गंगाजल हुआ मंहगा, जानिए क्यों ? जिसमें मुख्यरूप से KHF संगठन संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, उदार सेन, कपिल सोनी, रमाशंकर सिंगरौल, नरेंद्र सिंगरौल आदि उपस्थित रहे

जानिए क्या है संगठन के उद्देश्य
समाज के लोगों के शैक्षणिक विकास के लिए जगह जगह पर विशेष कर दूरदराज के पिछड़े क्षेत्रों में छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग निशुल्क आवासीय सरकारी, पब्लिक, कान्वेंट स्कूल और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रो की स्थापना करने व करवाने के लिए समुचित कार्य वाही करना।रेवाड़ी में मनचंदा सोसायटी में पार्किंग को लेकर विवाद, युवक ने बाप बेटों पर तानी पिस्तोल

ग्रामीण किसानों मजदूरों एवं कारीगरों को ग्रामोद्योग संबंधी तकनीकी जानकारी दिलवाना तथा ग्रामोद्योग प्रशिक्षण दिलाकर उनमें आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन की भावना जागृत करना एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा जागरूकता पहुंचाना फिल्म डॉक्यूमेंट्री पर प्रशिक्षण देना है।