Dharuhera: गोवर्धन पर्व पर पांच मंदिरों में अन्नकूट का भंडारा

sect 4 dhr

धारूहेड़ा: गोवर्धन पर्व पर लोगों ने सोमवार को गऊ माता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गाय व गोवंशीय अन्य पशुओं को श्रद्धापूर्वक स्नान कराया गया। उनके सींगों व शरीर पर सरसों का तेल व देशी घी लगाकर तिलक इत्यादि कर पूजन किया गया।

sec 4

कस्बे के सेक्टर चार स्थित शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, , बास रोड पर शिव मंदिर में अन्नकूट भंडारे का आयोजन हुआ। लोगो में मंदिर में पूजा-अर्चना हुई।सैनिक स्कूल में दाखिले शुरू, छात्राएं भी कर सकती अप्लाई, इस दिन होगी परीक्षा

श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मत्था टेक कर घर-परिवार, समाज व देश में सुख-समृद्धि की कामना की तथा अन्नकूट का भंडारा लिया। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अजया जांगडा, राजबीर, चंद्रबोस, धर्मपाल, सुभाष सैनी, आन्ननद मोहन, देवेंद्र , विकास आदि मौजूद रहे।sect 4 dhr