धारूहेडा: कस्बे के गांव महेश्वरी के गांव विकास नगर से एक महिला अपनी ससुराल ने नकदी व लाखो रूपए जेवरात लेकर चली गई है। पुलिस ने पति की शिकायत पर धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दीपावली पर क्यों खरीदते है झाडू, धरतेरस पर रेवाडी में झाडू की हुई जमकर कालाबाजारी
पुलिस को दी शिकायत में हिमांशु ने बताया कि करीब दो साल पहले अलवर के गांव आलमपुर की रहने वाली नेहा से हुई है। पति का आरोप है। नेहा जब भी अपने पियर जाती थी कोई ना कोई सामान अपने कपडो मे डाल कर ले जाती थी।
हमने इस बार मे उसके मामा श्यामबीर के सामने टोका भी था। लेकिन नेहा के पिता नेपाल सिंह , माता मंजु कवर, मामा श्यामबीर गांव नांगल उगिरा, तहसील बावल तथा मामी पुनम निवासी नागल उगरा ने साजिश के तहत उसने सारे गहने चोरी कर ले गए। इंतजार खत्म: आयोग ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जारी, इस दिन जारी होगा परिणाम
02 नवंबर को अपने पीयर गई तो उसके सोने का हार (आड) व पुंची, बंगडी व 3 लाख 70 हजार नगद ले गई। जब उसकी मा गायत्री ने किसी पैसे देने के दिए अलमारी चैक की तो चोरी का पता चला। जब उसके जाने के बाद मैने अपने ससुर नेपाल को फोन करके पुछा तो उन्होने कहा की हम आके बात करेंग जो कि अब तक हमे झुठा आसवासन देते रहे।