Rewari-NCR Delhi में अचानक बदला मौसम, बारिश और सर्द हवाओं ने AQI गिरा धडाम ?

Weather Forecast
Weather Forecast

हरियाणा: पिछले कई दिनों से खराब प्रदूषण से लोग परेशान थे। गुरूवार रात व शुकवार सुबह सुबह हुई बारिश से लोगो को काफी राहत मिली है। इतना ही नहीं रेवाडी दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई भी काफी नीचे आ गया है।राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पुरस्कार जीतने वाली टीम को राव इंद्रजीत सिंह ने किया सम्मानित

दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सरकार की कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली.एनसीआर में बारिश हुई है। इससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ गया है।Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में बस स्टैंड पर गूजें नारे, जानिए क्या थी मांग

देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था मगर सवेरे के समय एक बार फिर तेज बारिश होने लगी। साथ में बादल गरज रहे थे। और बिजली चमक रही थी।

सुबह सुबह हुई बारिश: सुबह हरियाणा के रेवाडी व दिल्ली.एनसीआर में कल देर रात से सवेरे तक बारिश हुई उससे वायु गुणवत्ता सूचकांक तेजी से नीचे गिरने की संभावना है क्योंकि बारिश और हवाओं ने धुंध और कोहरा छांट दिया है। दिल्ली के जिन इलाकों में कई दिनों से एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया जा रहा था वहां अब उसमें खासी कमी आई है।