मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

GRAPS 4 की उड रही धज्जियां, Rewari में AQI हुआ खतरनाक, सरेआम जलाया जा रहा कचरा

On: November 9, 2023 10:22 AM
Follow Us:

रेवाडी: तेजी से बढ रहे प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रैप-4 लागू हो चुका है। प्रतिबंध के बाजवूद सरेआम कचरा व अन्य वेस्ट कचरा जलाया जा रहा है। गुरुवार सुबह शहर में एक बार फिर स्मॉग के कारण धुंध जैसा नजारा दिखा।Haryana: सरेआम बिक रही मौत: पुलिस मौन, छह की जान जाने पर जागा प्रशासन

डीसी राहुल हुड्‌डा ने धारा 144 लागू करते हुए खुले क्षेत्रों, गलियों, बैकयार्ड, औद्योगिक या ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों को जलाना सख्त वर्जित किया था। लेकिन इसका कोई असर नहीं है। आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले व्यक्तियों, समूहों या संस्थाओं को कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित करने का भी आदेश दिया था।हरियाणा के इन शहरों के 44 किसान गिरफ्तार ?

यह भी पढ़ें  Haryana News: साइबर सिटी तक मेट्रो अंडरग्राउंड करने का सुझाव, गुरुग्राम प्रोजेक्ट में तीन साल देरी और भारी खर्च

poll

खतरनाक हुआ एक्यूआई: बता दें कि वैसे तो कुछ सालों से दीपावली के बाद प्रदूषण की स्थिति हर साल बिगड़ रही है। लेकिन इस बार दीपावली से पहले ही हालात खराब हो गए है। पिछले 9 दिन से लगातार प्रदूषण रेड जॉन पर चल रहा है। बुधवार को ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 था जबकि गुरूवार 391 पहुच गया है। ये बहुत खराब श्रेणी में आता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में हवा की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।
…………

ग्रेप चार को लेकर रोजाना कंपनियो में ओचक निरीक्षण किया जा रहा है। खुले में पडे बिलिडंग मेटिरियल संचालको के भी चालान काटे गए है। नगरपलिका व नगर नगर परिषद को कूडे जलाने को लेकर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, एचएसवीपी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now