हरियाणा के इन शहरों के 44 किसान गिरफ्तार ?
हरियाणा: प्रतिबंध के बावजूद हरियाण पराली जलाना बदं नहीं हो रहा है। जिसके लिए विभाग की लापरवाही मानी जा रही हैा प्रदेश में अभी तक पराली जलाने के मामलों में 72 एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से महज 44 किसान गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 1256 के चालान करते हुए 33 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया हैगैस सिलेंडर में बलास्ट, श्रमिकों से भरी बस में लगी भंयकर आग ?
पराली जलाने वालो को रोकने मे सरकार फैल
उन्होंने बताया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक बनाए रखने के लिए सरकार सतर्क है। पिछले वर्ष की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 38 प्रतिशत की कमी आई है और पिछले दो वर्षों में 57 प्रतिशत की पर्याप्त कमी दर्ज की गई है।
मुख्य सचिव ने कहा कि धान की कटाई का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हरियाणा में 36.5 लाख एकड़ धान की खेती होती है जिसमें 18.36 लाख एकड़ बासमती की खेती और लगभग 18.2 लाख एकड़ गैर-बासमती की खेती शामिल है।
विभिन्न पराली प्रबंधन योजनाओं के लिए 600 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इन उपकरणों का उद्देश्य बायोमास-आधारित परियोजनाओं के लिए पराली को भूसे के लिए आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जिससे पराली जलाने में कमी आएगी और पर्यावरण के प्रति जागरूक खेती को बढ़ावा मिलेगा।सावधान! गुरुग्राम-फरीदाबाद में इन वाहनों की एंट्री बंद, जानिए कब ?
इस वाहनों की एंट्री बंद
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल एलएमवी (4 व्हीलर) पर तत्काल प्रभाव से 30 नवंबर तक या वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जीआरएपी स्टेज-3 को रद किए जाने तक प्रतिबंध लगा दिया है। आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों, पुलिस वाहनों और प्रवर्तन के लिए उपयोग किए जाने वाले सरकारी वाहनों को छूट रहेग