मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: PM Modi जल्द करेंगे AIIMS का शिलान्यास, 8 दिन बाद निर्माण कार्य शुरू: राव इंद्रजीत सिंह

On: November 8, 2023 9:23 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गांव माजरा में एम्स हर हाल में बनकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे और 8 दिन बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं शिलान्यास के 6 महीने में ही ओपीडी भी शुरू हो जाएगी।किसानों की हुई बल्ले बल्ले: शाह ने जारी किया नई सहकारी संस्था NCOL का ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड

विपक्ष पर साधा निधाना: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह विपक्षी दल तंज कसते हुए कहा कि एम्स को लेकर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं।

वे बुधवार को कोसली विधानसभा के गांव आलियावास में साउथ कोरिया में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता प्रियांशु यादव के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व शूटिंग खिलाड़ी आरती राव भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  Winter Holiday: हरियाणा में सर्दियों की छु्ट्टी को लेकर आया बडा अपडेट, जानें कब से बदं होंगे स्कूल

Samman Samaroh 3 scaled

केंद्रीय मंत्री राव ने कहा कि जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से पुन: टेंडर जारी कर दिया गया है। पूर्व में एम्स निर्माण के जो टेंडर आमंत्रित किए गए थे, उनमें शामिल कंपनी में मापदंडों पर खरा न उतरी तो टेंडर को रद्द किया गया था। जल्द ही नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर टेंडर अलॉट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसके निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को एकजुट रहकर अपनी राजनीतिक शक्ति का परिचय देते रहना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों द्वारा परिसीमन के जरिए क्षेत्र को राजनीतिक रूप से कमजोर करने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ें  ICQCC 2024 convention: इस बार 49 वां ICQCC convention कहां है?

लेकिन यहां के लोगों ने एकजुट होकर फैसला लिया, जिससे उनकी मंशा पर पानी फिर गया और क्षेत्र राजनीतिक रूप से मजबूत हुआ। उन्होंने गांव आलियावास में पंचायत घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
Scam in Rewari: दो पूर्व सरपंचों ने किया लाखों का गबन, BDPO जांच में हुआ खुलासा?
Samman Samaroh 2 scaled

इससे पूर्व राव इंद्रजीत सिंह ने प्रियांशु यादव का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने शूटिंग चेंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव के साथ-साथ जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सभी को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने शूटिंग एकेडमी को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।Scam in Rewari: दो पूर्व सरपंचों ने किया लाखों का गबन, BDPO जांच में हुआ खुलासा?

यह भी पढ़ें  School Holiday Winter 2025: स्कूली बच्चों की हुई मौज, इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद

ये रहे मौजूद: इस मौके पर सुनील यादव मूसेपुर, जिला परिषद के चेयरमैन मनोज यादव, उप चेयरमैन नीलम रायपुर, बावल ब्लॉक समिति अध्यक्ष छत्रपाल, जिला पार्षद रेखा भाड़ावास, डहीना ब्लॉक समिति अध्यक्ष करणपाल खोला, भाजपा खोल मंडल अध्यक्ष जीतू, बेरली मंडलाध्यक्ष सोनू यादव, सरपंच सत्यपाल यादव, प्रियांशु यादव के दादा दिलीप सिंह, माता सुरेश, कोच रमन आदि मौजूद रहे

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now