भिवाड़ी: राजस्थान में 25 नवंबर के चुनाव होने है। जितारा विधानसभा से कांग्रेस का बडा झटका लगा है। भिवाडी कांग्रेस के सभापति शीशराम तंवर व उपसभापति बलजीत दायमा ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके साथ करीब एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ नें भाजपा की सदस्यता ली।Rewari AIIMS निमार्ण को लेकर दोबारा किया टैंडर, जानिए अब कब होगा शिनान्यास
मतदान के लिए जगह गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। भिवाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को भिवाड़ी कांग्रेस के सभापति शीशराम तंवर व उपसभापति बलजीत दायमा ने भाजपा का दामन थाम कर कांग्रेस का बडा झटका दिया है।

अपराधियों की शरणाथली बनी धारूहेड़ा की झुग्गी झोपडियां, मोबाइल स्नैचर काबू
बाबा को मिल रहा पूरा समर्थन: अलवर के सांसद व बाबा बालकदास को खूब समर्थन मिल रहा है। जहां पहले पूर्व विधायक मामन यादव ने विरोध किया था लेकिन अब उसने भी बाबा को अपना समर्थन दे दिया है।
















