Rewari Bar Association: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सौरभ राव ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा और अंतिम रूप से मतदाता सूची बार काउंसिल को भेजी जाएगी। इसके बाद 15 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। फिलहाल कुल 1784 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ पत्र दिए हैं।रेवाड़ी हो या दिल्ली, हरियाणा रोडवेज में इन यात्रियों को किराये में मिलेगी छुट, जानिए कैसे
जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदाता सूची बनाने का कार्य जोरों पर है। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की ओर से वार्षिक चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।
इसके तहत 31 अक्तूबर की जगह 3 नवंबर तक शपथ पत्र जमा करने का मौका अधिवक्ताओं को दिया गया था। ऐसे में कुल 1784 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ पत्र दिए हैं।Haryana: रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ सुरजकुंड मेले का आगाज, जानिए क्या है इस बार खास
शपथ पत्र लेने वाले एडवोकेट चरण सिंह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सभी अधिवक्ता साथियों के शपथ पत्र शुक्रवार को देर शाम तक प्राप्त कर लिए गए। अब अंतिम रूप से मतदाता सूची तैयार कर बार काउंसिल को भेजी जाएगी।